The Indian cricket team, which landed in Brisbane for the fourth and final Test against Australia was in for a shock on Tuesday as it was lodged at a hotel which lacked basic facilities prompting an intervention from the BCCI top brass.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट के लिए ब्रिसबेन पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम को मंगलवार को ऐसे होटल में ठहराया गया जिसमें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं थीं और इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों को दखल देना पड़ा। समझा जाता है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शिकायतें मिलने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों से संपर्क किया।
#BCCI #TeamIndia #INDvsAUS